
शिवपुरी| हाईकोर्ट याचिका को लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास ने सीएमओ को पत्र जारी किया है। शहर की जनसंख्या के अनुरूप नगर में विद्युत या गैस शवदाहगृह की स्थापना की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करें।
पांच लाख और इससे अधिक जनसंख्या के शहरों में जरूरत के अनुरूप एक से अधिक शवदाहगृह स्थापित किए जा सकते हैं। अगर किसी नगर में विद्युत या गैस आधारित शवदाह गृह कार्यशील नहीं है तो 15 दिन के हर हाल में क्रियाशील कराएं। यह पर्यावरण के लिहाज से उपयोगी कदम है।
Be First to Comment