Press "Enter" to skip to content

15 किलो डोडा चूरा के साथ आरोपी पवन गिरफ्तार | Guna News



फतेहगढ़ पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व बड़ी कार्यवाही


गुना। अवैध डोडा चूरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में फतेहगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
थाना प्रभारी फतेहगढ़ एसआई गजेन्द्र बुन्देला को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पवन भील निवासी ग्राम पीपलखेड़ी थाना छवड़ा एक काले रंग की प्लेटीना मोटर सायकल जिसका नंबर RJ28 -ST-6702 है एवं गाड़ी पर पीछे एक बोरा बंधा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ है, को बेचने के लिये छबड़ा से हमीरपुर के रास्ते जे जा रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी फतेहगढ़ एसआई गजेन्द्र बुन्देला द्वारा पुलिस अधीक्षक गुना राहुल कुमार लोढा को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक टी. एस. बघेल, एसडीओपी गुना राजेन्द्र सिंह रघुवंशी के मागदर्शन में उचित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी फतेहगढ़ को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी फतेहगढ़ एसआई गजेन्द्र बुन्देला ने पुलिस बल के साथ मुखविर द्वारा बताये स्थान ग्राम हमीरपुर रोड़ पर पहुंचे संदेही के आने का इंतजार किया तो कुछ समय बाद मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मोटर सायकल से आता हुआ दिखाई दिया जिसके पीछे एक बोरा बंधा हुआ था, को फोर्स की मदद से पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन पुत्र हरिसिंह भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम पीपलखेड़ी थाना छवड़ा (राज.) का होना बताया। मोटर सायकल में बंधे बोरे को चैक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। आरोपी पवन भील का यह कृत्य धारा 8/15 के तहत दण्डनीय पाये जाने से मोटर सायकल एवं डोडाचूरा से भरा हुआ बोरा जप्त कर इलेक्ट्रोनिक कांटे पर बोरा को तौला गया तो डोडाचूरा का बजन मय बोरा के 15 किलो 500 ग्राम होना पाया गया। 

उक्त सराहनीय कार्य में उनि गजेन्द्र बुन्देला, आरक्षक सुभाषचंद्र यादव, आरक्षक अजेन्द्र पाल सिंह, आरक्षक कमलेष कुमार, सैनिक अषोक मीना की महत्वपूर्ण भमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!