शिवपुरी। वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग लीग द्वारा 4 अपैल को दिल्ली में आयोजित होने वाली नॉर्थ इंडिया बेंच प्रेस प्रतियोगिता जो कि कोरोनाकाल की वजह से पेडिंग हो गई थी जिसे 25 मई को ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा आयोजित कराया गया। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी शहर के स्ट्रांगमेन अकेडमी के कोच असलम ने 74 किलो मास्टर वर्ग में खेलकर 145 किलो वजन उठाकर अपने ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अरमान पठान ने 55 किलो सब जूनियर ग्रुप में खेलकर 102 किलो वजन उठाकर िद्वतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले भी असलम पठान ने कई बार शिवपुरी शहर का नाम इंडिया लेबल पर रोशन किया है, उनका कुछ दिन पहले ही एशिया के लिए भी चयन हुआ है।
Be First to Comment