Press "Enter" to skip to content

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं टीएमसी के एक विधायक और 13 पार्षद ! National News

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी जमीन को और मजबूत करने में लगी हुई है. सूत्रों से खबर है कि आज यानी सोमवार को बीजेपी में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और 13 पार्षद शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि शामिल होने वाला विधायक कौन है, लेकिन बीजेपी मुख्यालय पर सुगबुगाहट तेज हो गई है.

इससे पहले 28 मई को पश्चिम बंगाल से तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. इसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशू राय शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है. शुभ्रांशू राय को आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था.
पार्टी में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में तृणमूल कांग्रेस के तुषारक्रांति भट्टाचार्य और माकपा के देवेन्द्र नाथ राय शामिल हैं. इसके अलावा 50 से ज्यादा पार्षद पार्टी में शमिल हुए. तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में मुकुल रॉय की भूमिका मानी जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में मुकुल राय प्रमुख शिल्पकारों में रहे हैं.
बीजेपी का दामन थामने वाले ये पार्षद 24 परगना जिले के कंचरापारा, हलिशहर और नैहाती नगर पालिका के हैं. इसके साथ बीजेपी का भाटपारा नगरपालिका पर कब्जा हो जाएगा. बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह भाटपारा नगरपालिका के अध्यक्ष हैं.
वहीं लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 19 सीटें जीत चौंकाने वाला प्रदर्शन करने के बाद मिशन विस्तार में जुटी बीजेपी में दार्जिलिंग नगर पालिका के 17 पार्षद शामिल हो गए. इन पार्षदों को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!