-समाजसेवी संस्थाओं की पहल रंग लाई
शिवपुरी। गर्मी के दौर में लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध हो इस क्रम में शहर में एक और वाटर कूलर शुरू हो गया है। गुना बायपास चौराहे पर यह वाटर कूलर शुरू हुआ है। यह वाटर कूलर समाजसेवी संस्था मप्र अग्रवाल महासभा ने लगवाया है। रविवार को इसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने किया। शहर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की पहल पर यह 11 वां वाटर कूलर है जो शुरू हुआ है। शहर में सभी संस्थाओं को साथ लाकर ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति की प्रेरणा से यह वाटर कूलर लग रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को 11 वां मप्र अग्रवाल महासभा ने वाटर कूलर लगवाया है। इन वाटर कूलरों के लिए निशुल्क पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संभाला है। जिनके पारिवारिक सदस्य राजकुमार रघुवंशी के निर्देशन में प्रतिदिन वाटर कूलरों में पानी भरा जा रहा है। गुना बायपास पर वाटर कूलर के शुभारंभ मौके पर ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, रक्षा श्रीवास्तव, सचिव कपिल गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, ओमप्रकाश बाथम, वाहिद खान, राजकुमार रघुवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पीडी सिंघल, प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र गुप्ता, मथुरा प्रसाद गुप्ता, तरूण अग्रवाल, पीसी गुप्ता, डॉ दिनेश जैन, केसी गुप्ता, पीके जैन, महेशचंद्र गोयल, अनिल गुप्ता, प्रमोद जैन, गणेश गुप्ता, प्रहलाद दास गुप्ता, पीडी गर्ग, मुकेश बंसल, अग्रवाल महिला महासभा की प्रांतीय उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, तनुजा गर्ग, निशा गुप्ता, सरोज जैन, प्रीति जैन, कमलेश जैन, अनिता गुप्ता, संगम अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, अंजू गोयल, रीना जैन, सुधा मंगल, वेला मंगल, अग्रवाल युवा महासभा के अध्यक्ष प्रांशुल अग्रवाल, शुभम गर्ग, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Be First to Comment