
शिवपुरी। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में शिवपुरी डाइट के पूर्व प्राचार्य राम मनोहर मिश्रा, छत्री रोड निवासी रंजना शर्मा पत्नी नरेश शर्मा उम्र 50 वर्ष, भरत शिवहरे पुत्र द्वारका प्रसाद शिवहरे उम्र 36 वर्ष निवासी नौहरीकला की मौत हो गई। ग्राम छिरवाहा निवासी बृजेश दुबे उम्र 39 वर्ष ने ग्वालियर के सिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यहां बता दें कि हाई कोर्ट ग्वालियर में कार्यरत बृजेश दुबे को पिछले दिनों 5 रैमडेसिवियर इंजेक्शन लग चुके थे और प्लाज्मा भी चढ़ चुका था। बावजूद इसके यह महामारी बृजेश की जान ले गई। एकीकृत कन्या मिडिल स्कूल बदरवास में पदस्थ शिक्षक जयकुमार जैन उम्र 38 वर्ष ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इनका भी निधन सिम्स अस्पताल में हुआ। डांडा शंकरपुर निवासी अनवर खान पुत्र जाहिद खान उम्र 65 वर्ष, झांसी तिराहा निवासी नारायण प्रसाद उम्र 90 वर्ष, भटनावर की निवासी गीता गुप्ता पत्नी फूलचंद गुप्ता उम्र 74 वर्ष की मौत हो गई। शिवपुरी के श्मशान में 15 लोगों की अंत्येष्टि हुई जिनमें से 9 कोरोना संक्रमित शव थे।
Be First to Comment