शिवपुरी|रन्नौद कस्बे में विरोध प्रदर्शन करने पर 11 कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस द्वारा रन्नौद में 12 मई को विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें मोदी सरकार और शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताकर सरकार से मांग की थी कि मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी। काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। अब रन्नौद के कोटवार घंसू कुशवाह की रिपोर्ट पर रन्नौद थाना पुलिस ने शुक्रवार को जयकिशन केवट, रामकुमार सिंह यादव, अशोक शर्मा, नारायण सिंह आदिवासी, रामकिशन जाटव सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Be First to Comment