Press "Enter" to skip to content

104 पौधे लगाने के संकल्प के साथ पूर्व मंत्री नन्नाजी का 104वां जन्मदिन मनाया / Shivpuri News

शिवपुरी। गहोई वैश्य सभा शिवपुरी द्वारा कोरोना गाइड लाइन व प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी का 104वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान आयोजक दिनेश गेडा, महासभा पदाधिकारी, कमल कनकने सचिव, मनोज सोनी संगठन मंत्री गहोई वैश्य समाज शिवपुरी, रवि कनकने, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सचिन कनकने, संजय निगोती व मनोज चऊदा द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री व पहली विधानसभा के विधायक लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी पिछोर का जन्मदिन समारोह 104 वृक्षों के पौधारोपण का संकल्प लेकर ऑनलाइन केक काटकर मनाया।

जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि व पूर्व सांसद रामेश्वर दयाल नीखरा और सेवा निवृत्त डीजीपी मैथिली शरण गुप्त ने संयुक्त रूप से नन्ना जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराते हुए उन्हें एक समाज विशेष का राजनेता न मानते हुए सर्व समाज हितकारी व अद्वितीय व्यक्तित्व बताया। भाजपा की आधार स्तंभ रही ग्वालियर ही नहीं पूरे देश की मा भारती की पुत्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय सहित जनसंघ भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ देश व समाज को बढाने के कार्यो मे शामिल रहने बाले नन्ना जी ने आज खुद वेक्सीन लगवाकर समाज को संदेश दिया कि वेक्सीनेशन मे सभी बढ़ चढ़ कर भाग लेकर कोरोना मुक्त प्रदेश बनाये।

इस दौरान मैथिली शरण गुप्त सेवा निवृत डीजीपी ने कोरोना महामारी मे नीबू थैरेपी से कोरोना बीमारी बचाओ के प्रयोग बताए। इस मौके पर समाज के अखिल भारतीय क्षेत्रीय सभा के पदाधिकारी बंधुजन, करैरा एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता सहित समाज सेवी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रम्हेन्दृ गुप्ता उपायुक्त विकास ग्वालियर ने किया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!