10 हजार साड़ियां-750 जोड़ी सैंडल, कुछ ऐसी थी अम्मा की लग्जरी लाइफस्टाइल

सोमवार रात11.30 बजे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने अंतिम सांस ली. फिल्म से राजनीति तक का सफर जयललिता के लिए आसान नहीं था. यह तो जयललिता के राजनैतिक प्रतिद्वंदी भी मानते हैं कि आप जयललिता को पसंद या नापसंद कर सकते हैं पर उन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते. जयललिता का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह का आलीशान जीवन जीती थीं जयललिता. हमेशा अपनी जिन्दगी शानो शौकत से जीती थी. करोड़ों दिलों की धड़कन जयललिता ने राजीनिती में आने का बाद भी अपना लाइफस्टाइल चेंज नहीं किया.उनकी पहचान एक निर्भीक और निडर महिला की हैजयललिता के करीबी हमेशा से जानते थे कि अन्हें साड़ियों और सैंडल का शौक था. उनके घर के वॉडरोब साड़ियों और सैंडल की वेराइटी से भरे रहते थे.कहा जाता है कि जब उनकी कोठी पर छापा पड़ा था तो दस हजार साड़ियां और 750 जोड़ी जूते अलमारियों में रखे मिले थे. जयललिता को 5 भाषाऐं आती थी. वह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में एक्सपर्ट थी. इस के साथ ही वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी थींजयललिता एक खास तरिके की सागौन की लकड़ी कुर्सी पर ही बैठती थीं. वो इस कुर्सी को अपने साथ हमेशा ले जाती थी. चाहे वो संसद की लाइब्रेरी हो या फिर राष्ट्रपति भवनशशिकला के भतीजे सुधाकरण को गोद लेने के बाद 1995 में उसकी शादी में 100 करोड़ खर्च के एक भव्य समारोह आयोजित कर के विवादों मे आई थीं जयललिता.






Be First to Comment