Press "Enter" to skip to content

परियोजना अधिकारी ने तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का काटा 10-10 दिन का मानदेय

परियोजना अधिकारी ने तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का काटा 10-10 दिन का मानदेय
निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर मिलीं थीं अनुपस्थित
Displaying 16 shiv 12.JPG
पोहरी। पोहरी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हो रही तमाम अनियमितताओं की शिकायतें पोहरी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अमित यादव को मिल रहीं थी। इसी के चलते परियोजना अधिकारी श्री यादव द्वारा आज आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भावखेड़ी, अगर्रा, उपसिल की आंगनवाडिय़ों पर कार्यकर्ता उपस्थित नहीं मिली जिसके चलते उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का 10-10 दिन के वेतन काटने की कार्यवाही संस्थित की। 
आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति में सुधार हो और समय पर खुले और बच्चों को सही तरीके से पोषण आहार मिले इसके लिए पोहरी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अमित यादव द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में आज भी श्री यादव द्वारा उपसिल, भावखेड़ी, अगर्रा आंगनवाड़ी केंदों्र का निरीक्षण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों ही केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। जिसके चलते उन्होंने उपसिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता धाकड़, भावखेड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण यादव और अगर्रा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा वर्मा के विरूद्ध 10-10 दिनों का मानदेय काटने की कार्यवाही की। श्री यादव ने बताया कि उन्हें इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा जा रही अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसमें बताया जा रहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यालय पर निवास नहीं करती है। सूत्रों की मानें तन इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार देखने को नहीं मिला
बॉक्स
इनका क्या कहना है
निरीक्षण में उपसिल, अगर्रा, भावखेड़ी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली तीनो को नोटिस जारी कर 2 दिनों में जबाब मागा है और तीनों के खिलाफ 10-10 दिन के मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है। अगर कार्यकर्ताओं के व्यवहार में सुधार नहीं किया तो पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।
अमित यादव 
महिला बालविकास अधिकारी पोहरीDisplaying 16 shiv 13.JPG
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!