शिवपुरी। शिवपुरी शहर को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया लगातार अपना हर प्रयास संभव कर रही है किन्तु शिवपुरी का जिला प्रशासन उनके हर सम्भव प्रयास को नकेल दिखाता नजर आ रहे है।शिवपुरी जिला प्रशासन मंत्री के आते ही अपनी पुरजोर तैयारी करने लगता है परंतु जैसे ही मंत्री का शिवपुरी से नगरी से यूटर्न होता है वैसे ही स्थिति जस की तस हो जाती है। ऐसा ही एक नजारा आज कल शिवपुरी के झांसी तिराहा पर देखने को मिल रहा है जहां विगत 1 माह से बीच झांसी तिराहे पर एक नाला खुले आम खुला छोड़ रखा है ओर नाले में ऊपर तक गंदा पानी भरा हुआ जिससे आसपास के दुकान वालो को एवं राहगीरों को लगातार समस्या का सामना करना हैं।
Be First to Comment