Press "Enter" to skip to content

कोरोना संबंधी परेशानी है तो मदद के लिए डायल करें 07492-233249 / Shivpuri News

शिवपुरी। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पूरे देश में फैल चुका है। उक्त महामारी के रोकथाम हेतु जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07492-233249 है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र कुमार जैन होंगे। साथ ही कन्ट्रोल रूम में दो पालियों में विभिन्ना अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त आदेश के अंतर्गत लगाये गये अधिकारी एवं कर्मचारी कंट्रोल रूम में लगाई गई ड्यूटी के अतिरिक्त कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्थापित नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के संचालन एवं देखरेख हेतु दल गठित किया है। गठित दल में सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग अजय तिवारी, सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग डीके गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सविता सक्सेना एवं इलैक्ट्रीशियन श्रीराम लाल कुशवाह शामिल हैं।

जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क स्थापित

मरीजों के स्वजनों की मदद के लिए जिला चिकित्सालय में हेल्पडेस्क की स्थापना की जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उक्त हैल्पडेस्क का प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया (मोबाइलः 9111746041) को नियुक्त किया गया है।

हेल्पडेस्क हेतु नियुक्त कर्मचारी तीन पालियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। जिसमें प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से अपरा- 4 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास निवेदिता मिश्रा (8120287478), तहसील शिवपुरी के पटवारी अशोक वर्मा (9893824515) एवं एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी। द्वितीय पाली में दोपहर 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास रेखा श्रीवास्तव (9165333999), पटवारी शुभम शर्मा (8269296376) एवं एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी रहेगी। तीसरी पाली में रात्रि 12 बजे से सुबह 08 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास मधु यादव (8871310675), पटवारी जगदीश राठौर (9755812210) एवं एक महिला पुलिस कर्मी शामिल है। उक्त दल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना पॉजीटिव मरीजों से चर्चा करेंगे एवं उनके द्वारा बताई जाने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे। आने वाले सभी मरीजों के परिजनों को पलंग की उपलब्धता संबंधी एवं पूछने पर अन्य जानकारी देंगे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: