
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने फरियादी महिला निवासी ग्राम बड़ौदी की रिपोर्ट पर उसके कथित पति सूर्यभान सिंह राजपूत मोगिया तथा चचिया ससुर गोविंद राजपूत के विरूद्ध एससीएसटी के सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों पर आरोप है कि उन्होंने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी।
महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायत में बताया था कि आज से डेढ़ साल पहले वह भोपाल के कॉलेज में साफ-सफाई का कार्य करती थी वहीं उसी के गांव बड़ौदी का निवासी सूर्यभानसिंह राजपूत मोगिया कॉलेज में कार चलाने की नौकरी करता था। महिला ने बताया कि सूर्यभान ने उससे शिवपुरी चलने को कहा और कहा कि वहां चलकर साथ कोई काम करेंगे। सूर्यभान की बातों में आकर वह शिवपुरी आ गई तथा उसने उसके साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। कुछ समय तक सूर्यभान ठीक रहा बाद में उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। सूर्यभान तथा सूर्यभान का चाचा गोविंदसिंह राजपूत फिर उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। दोनों ने कहा कि उसके साथ अवैध संबंध बनाओ अन्यथा वीडियो वायरल कर देंगे। दोनों आरोपियों ने उसे बंधक भी बनाया।
Be First to Comment