लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में मतगणना केंद्रों पर 20,000 केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
ताजा अपडेट…
– 403 विधानसभा सीटों में से 403 सीटों पर आए शुरुआती रुझान.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में मतगणना केंद्रों पर 20,000 केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.ताजा अपडेट…
– 403 विधानसभा सीटों में से 403 सीटों पर आए शुरुआती रुझान.
– 67 सीटों पर सपा-कांग्रेस गठबंधन, 302 पर बीजेपी, 18 पर बीएसपी आगे जबकि अन्य 17 सीटों आगे चल रही है.
पूर्वी यूपी: एसपी-26, बीजेपी-114, बीएसपी-12, अन्य-15
पश्चिमी यूपी: एसपी-25, बीजेपी-106, बीएसपी-04, अन्य-01
मध्य यूपी: एसपी-17, बीजेपी-62, बीएसपी-02, अन्य-00
बुंदेलखंड: एसपी-00, बीजेपी-19, बीएसपी-00, अन्य-00






Be First to Comment