Press "Enter" to skip to content

उज्जैन व्यापार मेले में वाहनों पर रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में 50% छूट मेलेगी आयोजन होगा ग्वालियर की तरह; इंदौर-उज्जैन रोड होगी सिक्सलेन 1700 करोड़ में /#मध्यप्रदेश

भोपाल

उज्जैन में मार्च में लगने वाले व्यापार मेले से खरीदे गए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। सोमवार को यह निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय संत आचार्य विद्यासागर जी को श्रद्धांजलि भी दी गई।

संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के बाद ब्रीफिंग में कहा- उज्जैन में कार्तिक मेला काफी समय से लगता आ रहा है। अगले महीने से लगने वाले इस व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर छूट देने का फैसला लिया गया है, जिस तरह ग्वालियर मेले में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। वैसे ही यहां भी दी जाएगी। उन्होंने कहा- अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हमारे देश की सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने वाला काम हुआ है।

बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके बंगले पर मुलाकात की।

सिक्सलेन होगी इंदौर-उज्जैन रोड

उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियां चल रही हैं। इंदौर-उज्जैन रोड को सिक्सलेन करने का फैसला किया है। हातोद से पैरेलल रोड बनाई जाएगी। 1700 करोड़ की लागत से यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी।

कॉलेज ऑटोनॉमस बनाए जाएंगे

नई शिक्षा नीति के तहत बडे़-बडे़ विश्वविद्यालयों को ऑटोनॉमस बनाया जाएगा। कॉलेज भी ऑटोनॉमस बनाए जाएंगे। बड़े-बड़े विश्वविद्यालय का डिवीजन किया गया है। सबसे पहले नए टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय को देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से विभाजित कर शुरू किया जा रहा है। ये विश्वविद्यालय खरगोन में संचालित होगा। क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना में ग्वालियर विश्वविद्यालय से अलग कर शुरू किया जाएगा। इसमें गुना, और अशोकनगर जिले अभी लिए हैं। बाकी फैसला बाद में लिया जाएगा।

गोशालाओं को मजबूत बनाया जाएगा

कैबिनेट में अनौपचारिक रूप से जो गोशालाओं को और मजबूत बनाने और सामाजिक संगठनों के माध्यम से गए जो सड़क पर घूमती है वह गोशाला तक पहुंचे का निर्णय हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोशालाएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं। गोबर गोमूत्र से क्या-क्या किया जा सकता है। कई गोशालाएं ऐसी हैं, जहां गोबर से अगरबत्ती बनाई जाती हैं। गोशालाओं में गायों को मेडिकल फेसिलिटी मिले इसके लिए सरकार वृहद कार्ययोजना बना रही है।

दो नए सदस्यों की नियुक्ति

डॉ. एचएस मरकाम (सहायक प्राध्यापक दंतरोग, जबलपुर मेडिकल कॉलेज) और डॉ. नरेंद्र कुमार कोष्टी (सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर) को लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाने का निर्णय हुआ।

सिंचाई परियोजनाएं के लिए 165 करोड़ मंजूर

आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति ली गई। खंडवा के खालवा तहसील के रोशनी गांव के समीप घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए 165 करोड़ की स्वीकृति कैबिनेट ने दी।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!