-ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर जब नहीं मिला रिफंड तो गूगल सर्च कर नम्बर निकाला, पर वह ठग का निकला
शिवपुरी। आईटीबीपी जवान के बैंक खाते से 50 हजार रूपए की ऑनलाईन ठगी एक अज्ञात ठग ने कर ली है और बताया जाता है कि उक्त राशि से उसने बेंगलुरू में शॉपिंग भी कर ली है।
आईटीबीपी जवान राजेंद्र बाबू ने देहात थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसने 27 जून को रेल टिकट का रिजर्वेशन कराया था। लेकिन जब रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हुआ था तो उसने टिकट कैंसिल करा दिया। लेकिन पैसे उसके खाते में वापस नहीं आए। इस पर उसने गूगल सर्च पर रेल यात्रा डॉट कॉम, कस्टमर केयर नम्बर टाइप किया और उक्त नम्बर पर बात की तो बात करने वाले व्यक्ति ने उससे फला नम्बर पर मैसेज भेजने को कहा। जैसे ही राजेंद्र ने उक्त नम्बर पर मैसेज किया वैसे ही उसके खाते से 50 हजार रूपए कट गए। यह देखकर राजेंद्र को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उसने तुरंत सावधानी बरतते हुए अपने खाते के 75 हजार रूपए अपने साथी जबान के खाते में ट्रांसफर कर दिए अन्यथा वह राशि भी पार हो जाती। इसके बाद उसने ठग से बात की और उसे बताया कि खाते से 50 हजार रूपए निकल गए हैं तो उक्त ठग ने कहा कि गूगल पे से 410 रूपए का भुगतान कर दो। पैसे मिलने की आशा में जवान ने ऐसा ही किया। लेकिन उक्त 410 रूपए भी उसके चले गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






Be First to Comment