Press "Enter" to skip to content

क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किए जाएंगे- मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा / Pohari News

 

मंत्री राठखेड़ा ने तहसील बैराड़ में 122.45 लाख की लागत के विकास एवं निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया

शिवपुरी। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र की तहसील बैराड़ में 122.45 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व विधायक प्रहलाद भारती भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैराड़ के अधिकतम क्षेत्र को तालाबों के माध्यम से सिंचित किया जा रहा है। हमें भी इन तालाबों के जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यकरण कार्य करना चाहिए। इसी उद्देश्य से स्थानीय नागरिकों से सुझाव लेने के उपरांत तालाब के सौदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैराड़ नगर में इसी तरह आगे भी विकास एवं निर्माण कार्य किए जाते रहेंगे।

मंत्री राठखेड़ा ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश सहित जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान तभी सफल होगा जब आप सभी इसमें सहयोग करेंगे। कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हमें अभी भी मास्क लगाना है, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। तभी हम इस महामारी को हमारे प्रदेश और जिले से खत्म कर पायेंगे।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने तहसील बैराड़ में 122.45 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 25.14 की लागत से बैराड़ तालाब सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य, 64.85 लाख की लागत से लाखभदेरा माता मंदिर से गुडडी रजक के मकान तक नाला निर्माण कार्य, 16.26 लाख की लागत से बैराड कॉलोनी मुक्तिधाम में टीन शेड एवं कमरा निर्माण कार्य, 11.02 लाख की लागत से वार्ड क्रं. 09 में पोहरी मोहना रोड से छात्रावास के कोने तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 2.90 लाख की लागत के नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत शासकीय हाईस्कूल परिसर बैराड़ एवं मुक्तिधाम बैराड़ में नलकूप खनन कार्य एवं 2.28 लाख की लागत से वार्ड क्रं. 14 में वेरवावडी गाँव के पास पुलिया निर्माण कार्य किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया। हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़ में वृक्षारोपण किया गया एवं नगर परिषद बैराड़ में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का कोविड में उनके कार्यों के लिए शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सांसद एवं राज्यमंत्री द्वारा कोराना वोरियर्स के रूप में सम्मान किया गया।

इस मौके पर एसडीएम जे.पी.गुप्ता, तहसीलदार विजय गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, विवेक पालीवाल, मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, डॉ. तालूराम यादव, माता चरण शर्मा, रामपाल रावत, रोशन यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित एसडीओ, नगर निरीक्षक श्री सतीश चौहान, सीएमओ नगर परिषद श्री अजीज खांन, इंजीनियर के एस शर्मा आदि उपस्थित थे।

More from PohariMore posts in Pohari »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!