शिवपुरी पुलिस द्वारा एक जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर,एसडीओपी हेडक्वार्टर श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा एक जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दिनांक 21.05.19 को थाना प्रभारी सिरसौद उनि. गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर बदमाश हक्कन पुत्र बाबूलाल रावत निवासी ग्राम ढाकरौला का खोरघार तिराहे तरफ देखा गया है जिस पर थाना प्रभारी सिरसौद स्वयं पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए पुलिस टीम को एक व्यक्ति खोरघार तिराहे की पुलिया के आगे रोड पर पुलिस को देखकर भागते हुए दिखा जिसे दबोचकर नाम पता पूछने पर उक्त जिला बदर आरोपी हक्कन पुत्र बाबूलाल रावत उम्र 35 साल निवासी ग्राम ढाकरौला का होना बताया जिसके विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं रासुका अधिनियम की धारा 14 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. गब्बर सिंह गुर्जर, सउनि शिव सिंह गुर्जर, प्रआर. कप्तान सिंह गुर्जर,आर. संतोष वैश एवं आर. चालक राघवेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment