सिरसौद। सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत मानपुर झलवासा रोड पुलिया के पास पुलिस ने एक युवक को छुरी क ेसाथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को मुखबिर से 2 जून को दोपहर के समय सूचना मिली कि मानपुर झलवासा रोड पुलिया के पास एक युवक संदिग्ध घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां से युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर युवक को पास से एक धारदार छुरा बरामद किया गया। युवक ने अपना नाम बाईसराम पुत्र गज्जू परिहार निवासी मानपुर बताया।
Be First to Comment