शिवपुरी, 10 दिसम्बर 2024: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान वहां पाई गई अनियमितताओं के मद्देनजर, जांच पूरी होने तक प्रशासकीय कार्य की सुविधा के लिए चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना की गई है।
इस बदलाव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में डॉ. अरविंद अग्रवाल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश शर्मा की नियुक्ति की गई है। जांच पूरी होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
Be First to Comment