शिवपुरी। कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवपुरी शहरी क्षेत्र में कोविड हेल्प सेंटर, फीवर क्लिनिक तथा 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। शिवपुरी शहरी क्षेत्र में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा द्वारा किया गया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य मिशन डॉ राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी शहरी क्षेत्र में कोरोनावायरस पर नियंत्रण करने कोविड सहायता केंद्र, फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मानस भवन शिवपुरी में संचालित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए वहां पदस्थ स्टाफ को सर्दी जुकाम से पीड़ित रोगियों को तत्काल प्रभाव से मेडिसिन प्रदाय करने तथा ऐसे रोगी जिनका ऑक्सीजन लेवल 95ः से कम आ रहा है उनको तत्काल प्रभाव से कोविड टेस्ट कर मेडिसिन दिए जाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद भवन में संचालित कोविड हेल्प सेंटर का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शर्मा द्वारा परीक्षण के लिए पहुंच रहे सभी लोगों का ऑक्सीजन लेवल, बीपी लेवल जांच कर आवश्यक उपचार करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि यदि कोई पेशेंट वायरस से ग्रसित लगता है तो उसकी जांच करा कर उसे होम क्वॉरेंटाइन किया जाए। इसके उपरांत सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चैराहे पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लग रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया और उपस्थित स्टाफ का हौसलावर्धन करते हुए अच्छा कार्य करने की बात कही। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के साथ निरीक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता साथ में थे।
Be First to Comment