शिवपुरी। नगर के हाजी सन्नू मार्केट के मालिक रमजान खान साह का शनिवार की शाम 6 बजे इंतकाल हो गया। बाद नमाज ईशा उन्हें कब्रिस्तान ले जाया गया। बता दें कि रमजान साहब नगर के रेडिएंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान, लेखक जाहिद खान, जावेद खाान के पिता थे जबकि आईएमए के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद के बड़े भाई थे। स्व. रमजान खान के शहर के जाने-पहचाने व्यक्ति थे जिन्होंने सदैव दूसरो के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, ऐसे महान व्यक्तित्व के असामयिक निधन पर पूरा खान परिवार शोक की लहर में है और इस शोक संतृप्त परिवार को अंचल के समस्त शिक्षण संस्थान व पत्रकार साथियों ने ईश्वर से दुख की इस घड़ी में धैय्र प्रदान करने की प्रार्थना की है साथ ही अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।
Be First to Comment