शिवपुरी। कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन (मो. 9425164582), सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी राजेश गोयल (मो.9329678177) को बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07492-233249 एवं 234613 हैं।
Be First to Comment