शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाली अग्रवाल धर्मशाला के पास एक भाई-बहिन की चार लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पृथम सोनी अपनी बहिन के साथ मामा के घर से अपने घर आ रही थी तीाी रास्ते में ऋषि बाथम, अभिषेक, अंकुर व दीपू बाथम मिले और रास्ता रोक लिया। रास्ता रोककर वह गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो मारपीट कर दी और भाग गए। घटना के बाद भाई-बहिन थाने गए और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment