
शिवपुरी। मेडीकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित का इलाज सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। आए दिन संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है वहीं प्रबंधन द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। यहां भर्ती मरीजों को न तो सही ढंग से डॉक्टर देख रहे हैं और न ही उन्हें दवा व खाना-पानी मिल रहा है।
बुधवार को नरवर से आए इमरान ने मेडीकल कॉल्ेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां मसूदन बेगम कोरोना पॉजीटिव थी जिन्हें इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। भर्ती कराने के बाद यहां के प्रबंधन ने मां से कोई बात नहीं करने दी। जब मैंने वार्ड वॉय को रुपए देकर जानकारी चाही तो पता चला कि मेरी मां को 6 दिन से न तो दवाई दी गई और न ही भोजन पानी दिया गया। यहां तक की कोई डॉक्टर देखने भी नहीं आया जिस कारण उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी मेडीकल कॉलेज में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें उनकी बेटी ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे।
Be First to Comment