शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाली महल सराय में एक आदिवासी युवक ने अपने ही 10 वर्शीय पुत्र की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हत्यारे युवक की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महल सराय में रहने वाला शोकीन आदिवासी सुबह शराब के नशे में घर पर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। झगड़े की आवाज सुनकर घर में सो रहा 10 वर्षीय पुत्र राजीव की नींद खुल गई और वह बीच-बचाव करने लगा। इतने में शराबी पिता ने राजीव को लात मार दी जिससे उसका सर दीवार पर जा लगा और फट गया। गंभीर चोट लग जाने की वजह से राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटना स्थल का मौका-मुआयना करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Be First to Comment