
पुलिस ने नया अमोला ढाबे पास की कार्रवाई, स्मैक की कीमत 12 हजार रुपए आंकी
शिवपुरी। अमोला थाना पुलिस ने नया अमोला पर ढाबे के पास खड़े संदिग्ध युवक से तलाशी में तीन ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है। जब्त की गई स्मैक की कीमत पुलिस ने 12 हजार रुपए आंकी है।
अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नया अमोला में एक युवक स्मैक लेकर खड़ा है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाइवे पर मुन्ना ढाबा के पास गाैरव पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी ग्राम नया अमोला क्रमांक-3 खड़ा मिला। युवक की पकड़कर तलाशी ली तो तीन ग्राम स्मैक निकली, जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह यह स्मैक कहां से लेकर आया था। अमोला थाने में एनडी पीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment