
शिवपुरी। बीते 2 दिन पहले नवाब साहब रोड पर बीच सड़क में बना हुआ सीवर चेंबर का ढक्कन टूट गया जो कि तकरीबन 48 घंटे तक खुला पड़ा रहा और शासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया । इसके बाद ताजा मामला फतेहपुर स्थित शहर के बड़े विद्यालय सरस्वती विद्यापीठ के गेट के ठीक सामने दूल्हा देव रोड पर देखने मिला है, यह दूसरा ज्ञात मामला प्रकाश में आया है । 48 घण्टे से ये खुला पड़ा है । रोज रोज शहर की सड़कों पर सीवर के ढक्कनों का निकलना, टूटना और कमजोर होकर ध्वस्त होन शहर में बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। प्रशासन ने इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। इससे समूचे निर्माण कार्यों में घोटाले की बू आ रही है । प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

ज्ञात हो कि फतेहपुर स्थित दुल्हादेव मार्ग पर शहर के तीन नामचीन स्कूल होने के अलावा एक ट्रेनिंग सेंटर व एक बड़ा होटल और अन्य कई संस्थान स्थित है। जहां से प्रतिदिन स्कूली बच्चों से भरी दर्जनों बसें, अन्य वाहन और आम लोगों का काफी आना जाना है ऐसे में ढक्कन बीच सड़क पर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।






Be First to Comment