शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत पोहरी बस स्टैंड पर िस्थत इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी बादामसिंह कलेक्टर के आदेश से प्राप्त कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए शहर का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पोहरी बस स्टैंड के पास हनुमान कॉलोनी जब पुलिस पहुंची तो देखा कि इलेक्ट्रीकल्स की दुकान का मालिक नंदकिशोर झा व उसका भाई संतोष झा दुकान पर सामान बेच रहे थे एवं दुकान पर काफी भीड़ लगी थी जिसमें कई लोग मास्क नहीं लगाए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक व उसके भाई पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment