-शहर में प्रशासन व पुलिस की टीम ने की लगातार कार्यवाही
शिवपुरी। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रशासन व पुलिस की टीम
लगातार कार्यवाही कर रही है। कोलारस एसडीएम ने बामोर में हाईवे पर ढाबा पर
छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टीम ने अवैध रूप से शराब की
बोतलें और पेटियां बरामद कीं। साथ ही होटल को सील करने की कार्यवाही की
गयी। इसी प्रकार पोहरी में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर एक
क्लीनिक को सील किया गया।
लगातार कार्यवाही कर रही है। कोलारस एसडीएम ने बामोर में हाईवे पर ढाबा पर
छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टीम ने अवैध रूप से शराब की
बोतलें और पेटियां बरामद कीं। साथ ही होटल को सील करने की कार्यवाही की
गयी। इसी प्रकार पोहरी में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर एक
क्लीनिक को सील किया गया।
टीम द्वारा लापरवाही करने वालों पर
चालानी कार्यवाही की जा रही है। अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त
हिदायत देते हुए अस्थाई जेल में रखा गया। तहसील नरवर में नायब तहसीलदार
रुचि अग्रवाल ने बाजार में निरीक्षण किया और 5 दुकानें खुली पाए जाने पर
दुकानें सील करने की कार्यवाही की।
चालानी कार्यवाही की जा रही है। अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त
हिदायत देते हुए अस्थाई जेल में रखा गया। तहसील नरवर में नायब तहसीलदार
रुचि अग्रवाल ने बाजार में निरीक्षण किया और 5 दुकानें खुली पाए जाने पर
दुकानें सील करने की कार्यवाही की।
Be First to Comment