शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में टकरा गईं। दोनों बाइक सवारों के घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दर्शन (30) पुत्र भरतपुरी गोस्वामी निवासी बेरजा शुक्रवार की दोपहर 2.45 बजे शिवपुरी की तरफ से जा रहा था, तभी सामने आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे में दर्शनसिंह सहित दूसरी बाइक का सवार रामकिशन पुत्र पाले आदिवासी निवासी लखीमपुर जख्मी हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया।
Be First to Comment