शिवपुरी। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी में कोविड़-19 संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ आरपी शुक्ल पूर्व प्रधानाचार्य बीएल इण्टर काॅलेज, फैजाबाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर दूरसंचार वाहिनी के समस्त पदाधिकारी एवं हावा की सभी सदस्याओं द्वारा भी दूरसंचार वाहिनी के कैंपस में लगभग 200 फलदार एवं इमारती लकड़ी के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर राजीव लोचन शुक्ल, उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा यह भी अवगत कराया कि इस वर्ष भी शिवपुरी में दूरसंचार वाहिनी द्वारा लगभग दस हजार पौधा को लगाने का लक्ष्य आगामी मानसून में पूरा किया जाएगा।
पौधारोपण के दौरान हिमवीर वाईव्स वेल्फेयर एसोसिएशन (हावा) की चीफ एग्जीक्यूटिव डाॅ. सुषमा शुक्ल द्वारा सभी हावा सदस्यों से भी एक-एक पौधा लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि इन लगाए गए पौधों की अपनी संतान की भांति देख भाल करनी चाहिए। ताकि हमारी आने वाली नई पीढ़ियों को भी स्वच्छ वातावरण मिल सके। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी द्वारा षिवपुरी जिले में सात हजार पौधे लगाए गए थे।
Be First to Comment