Press "Enter" to skip to content

आधुनिक प्रौद्योगिक के जनक थे भारत रत्न राजीव गांधी: राकेश गुप्ता | Shivpuri News


होटल वनस्थली पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि


शिवपुरी। आधुनिक प्रौद्योगिकी के जनक थे भारत रत्न राजीव गांधी जिनके कार्यकाल में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश ने जो प्रगति और विकास किया, उसी का परिणाम है कि आज का परिदृश्य बदला हुआ है, स्व. राजीव गांधी की आईटी के कारण आज देश के प्रोद्योगिक कारखानों में सीएनसी मशीनों से उत्पादन कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कम समय में पूरा किया जा रहा है जबकि उस समय भाजपा ने आईटी योजना का विरोध किया था जो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन थी हमें भारत रत्न राजीव गांधी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उक्त उद्गार प्रकट किए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जो स्थानीय होटल वनस्थली में आयोजित भारत रत्न राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुण्यतिथि पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन का परिचय दिया और उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश सचिव विजय शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अनिल उत्साही, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, हरीश खटीक, जसराम धाकड़ आदि सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिन्होंने अपने विचारों के माध्यम से स्व.राजीव गांधी के संस्मरण सुनाए और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा स्व.राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत-शत नमन कर अपनी भावभीनी भावांजलि दी गई। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!