पुरानी शिवपुरी में जवाहर कॉलोनी के कॉर्नर पर हुई घटना
संदिग्ध हालत में गर्दन में गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने देर रात जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज के लिए भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बयान होने के बाद घायल युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया है।
देहात थाना टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि सूचना लगी थी कि पुरानी शिवपुरी में जाधव सागर के पास जवाहर कॉलोनी कॉर्नर पर एक युवक को गोली लग गई है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल अज्जू (29) पुत्र जाहिद खान निवासी पायगा मस्जिद के पास पुरानी शिवपुरी से पूछताछ की।
अज्जू ने बताया कि मैं टीवीएस कंपनी में काम करता हूं। रात करीब 9 बजे अपने मामू कुट्टू खान निवासी जवाहर कॉलोनी के घर से अपनी बाइक से अकेला घर तरफ जा रहा था। जैसे ही जवाहर कॉलोनी के कॉर्नर पर पहुंचा, तभी मुझे एकदम से आवाज आई और मेरी गर्दन में दायीं तरफ कुछ लगा। बाद में अपने घर आया एवं अपने भाई मजहर खान को बताई कि मेरी गर्दन में दायीं ओर कुछ लगा है। घर वाले जिला अस्पताल लेकर आए, तब मुझे पता चल कि किसी ने मुझमें गोली मार दी है और गले में छर्रा लगा है। युवक का कहना है कि मैं फायनेंस कंपनी में काम करता हूं, इसलिए रंजिशन किसी ने मुझे में गोली मारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Be First to Comment