
शिवपुरी। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में चलाए गए किल कोरोना – 4 अभियान के तहत एसडीएम गणेश राम जायसवाल व नोडल अधिकारी एस के लहारिया के निर्देश व मार्गदर्शन में कोलारस विकास खंड के ग्राम पडोदा में घर घर सर्वे कार्य पूरा किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए किल कोरोना अभियान में ग्राम पडोदा में पर्यवेक्षक मुकेश आचार्य व सहयोगी शिक्षक आराधना सिंह, रीना शर्मा, भूपेंद्र सिंह राजावत, राम किशन रावत , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना कुशवाह, सहायिका अंजू कुशवाहा ने घर घर पहुचकर सर्दी, जुकाम, बुखार व सम्भावित बीमारी से ग्रसित लक्षणों के मरीजों की जानकारी ली गई। हालांकि ग्रामीणों की जागरूकता के कारण वहां अन्य जगह से आने वालों को प्रवेश नही दिया गया। सदस्यों ने लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान मापा गया। इसके अलावा लोगो में अधिक से अधिक वेक्सिनेशन कराने के लिए जागरूक भी किया गया। वहीं दल के नोडल अधिकारी एस के लहारिया द्वारा प्रतिदिन दोपहर को गूगल मीट कर कार्य की समीक्षा की गई।
Be First to Comment