शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले फतेहपुर इलाके में आज सुबह पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश देखते ही आसपास के रहवासियों की भीड़ लग गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर युवक के बारे में पता लगाया।
पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय रहवासियों का फोन आया कि फतेहपुर में किसी ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के बारे में पता लगाया तो जानकारी लगी कि युवक का नाम हरिओम शाक्य है जो कृष्णपुरम कॉलोनी का रहने वाला है। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी जो मौके पर पहुंचे। इसके बाद लाश को नीचे उतवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि हरिओम शाक्य मजदूरी का काम करता था, आखिर ऐसी क्या वजह रही कि मजदूर ने फांसी लगा ली मामले का पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment