
शिवपुरी। शहर में लॉक डाऊन होने के कारण जिला चिकित्सालय एवं मैडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के सहयोगियों के लिये चाय एवं भोजन की व्यवस्था करना बहुत ही मुश्किल कार्य हो गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अपना घर आश्रम द्वारा जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में रोगियों के सहयोगियों हेतू सुबह के समय प्रतिदिन 4.5 किलो दुध की चाय बनाकर वितरित की जा रही है।
साथ ही पूर्व से ही भोजन के पैकेट का वितरण भी किया जा रहा है। वर्तमान में क्वरन्टाइन सेन्टर पर लगभग 30 पैकेट प्रतिदिन, जिला चिकित्सालय परिसर में 40 पैकेट एवं लगभग 15 पैकेट डॉ. खरे साहब के निर्देशन में दिये जा रहे हैं। इस कार्य में आश्रम परिवार को सभी सदस्यों का एवं अन्य सेवा भावी व्यक्तियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Be First to Comment