शिवपुरी| छर्च थाना पुलिस के अनुसार खैरू कुशवाह निवासी ग्राम टुकी द्वारा अपनी बेटी की शादी के कार्यक्रम में 100 से 150 व्यक्तिों की भीड़ बुलाली और कोई भी कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहा था। बारात नयागांव कस्बाथाना जिला बारां राजस्थान से बुलाई। खैरू कुशवाह के घर ग्राम टुकी पहुंचे तो घर पर सौ से डेढ़ से व्यक्तियों की भीड़ थी। कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं पहने था और सामाजिक दूरी भी नहीं थी। पुलिस ने धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Be First to Comment