
शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र के तहत एक महिला ने अपने ही पति पर बलात्कार व मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि उसने एक साल पहले विकास आदिवासी से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ दिन ताे ठीक चला लेकिन फिर उसका पति रोजाना उसके साथ मारपीट करने लगा और कमरे में कैद कर दिया। इतना ही नहीं रोजाना उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया जाता था। जैसे-तैसे वह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकली और थाने पहुंची। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment