
शिवपुरी। एक तरफ जहां कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है और लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस संक्रमण के दौर में समाजसेवी भी मरीजों की सेवा और उन्हें इलाज मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे ही एक समाजसेवी कमल गर्ग पुत्र स्व. विनोद गर्ग हैं जिन्हें जब पता चला कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ऊपर, नीचे, अंदर-बाहर करने के लिए व्हील चेयर की सख्त आवश्यकता है तो उन्होंने अगले दिन सुबह मंगल अध्यक्ष राकेश सांवलदास गुप्ता की मदद से मंगलम में रखी 4 व्हील चेयर तुरंत अगले दिन 29 तारीख को मेडिकल कॉलेज के डॉ. रीतेश यादव के सुपुर्द की।
Be First to Comment