बैराड़। बैराड़ कस्बे में शुक्रवार सुबह नगर भ्रमण पर निकले प्रशाासनिक अमले के साथ बैराड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल सहित उनके पिता रामबाबू मंगल और उनके दो परिचित राजेश जैन और लखमीचंद जैन पर पुलिस ने आरआई अंकित शर्मा की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। विक्की मंगल लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे और बाजार में भीड़ लगाकर बैठे थे जिन्हें हटाने के दौरान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से झड़प हो गई।
आरआइ अंकित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह नगर भ्रमण पर निकले थे। जहां उन्होंने कई दुकानें कोरोना कफ्र्यू के दौरान खुली होने के कारण सील की थी। जब वह थाने क ेपास पहुंचे तो वहां कम से कम 15 से 20 लोग झुंड लगाकर बैठे हुए थे। जिन्हें देखकर पुलिस और उसके साथ मौजूद कर्मचारी वहां पहुंचे और उन्होंने उन्हें वहां से हटाने के लिए कहा तो बैराड़ नगर मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल उनसे बहस करने लगे। इसके बाद उनके पिता रामबाबू मंगल और राजेश जैन व लखमीचंद जैन भी अभद्रता पर उतारू हो गए और उन्होंने सरेआम उन्हें गालियां दी और अपनी पहुंच का डर दिखाया। इसके बाद वह थाने पहुंचे जहां उन्होंने चारों आरोपितों पर केस दर्ज कराया।
Be First to Comment