शिवपुरी| पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूपहाड़ी में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 75 साल का वृद्ध कुएं में गिर गया। डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामचरण (75) पुत्र परसू जाटव निवासी चंदूपहाड़ी रात में घर के पास स्थित कुएं में जा गिरा। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजन सुबह जब सोकर जागे तो उन्होंने रामचरण कहीं दिखाई नहीं दिया। तलाश करने पर कुएं में लाश उतराती देखी। बाद में पुलिस को सूचना दी। पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पीएम कराया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर लिया है।
Be First to Comment