शिवपुरी। कोविड आईसीयू,आईसोलेशन में भर्ती मरीजों का प्रतिदिन डी उायमर टेस्ट हो। इसके लिए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है।
धैर्यवर्धन ने बताया कि मप्र के दूसरे जिलों की तुलना में शिवपुरी में अधिक मौतें दुख और अवसाद से भर देने वाली है। कोरोना से ठीक होते जा रहे अनेक रोगी ह्दयघाट और मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मर रहे हैं। अनेक विशेषज्ञों का मत हे कि डी डायमर प्रोटीन, थ्रोम्बोसिस, क्लॉट्स, ब्लॉकेज, पॉल्मनरी, इबॉलिज्म, साईटोकाईन आदि से भी कोरोना के गंभीर मरीज एक चौथाई संख्या में मौत का शिकार हो रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन गंभीर इंफेक्शन में वायरल लोड कम करके लाभकारी है परंतु ह्दय में तेज एवं अनियमित गति से रक्त से ऑक्सीजन की कमी लिवर को क्षति आदि साईडइफेक्ट्स भी प्रकाश में आ रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि वैसे तो डीडायमर टेस्ट किया ही जा रहा होगा, लेकिन इस टेस्ट को सभी गंभीर मरीजों में विशेषकर रेमडेसिविर लगने तक प्रतिदिन अनिवार्य किया जाए ताकि थक्के बनने से रोक के लिए आवश्यक एंटीकॉगलेंट इंजेक्शन भी उसी अनुपात में लगाया जा सके।
Be First to Comment