शिवपुरी। एक तरफ जहां कोरोना का कहर हर तरफ चल रहा है, ऐसे में लोग अपनी व अपने परिवार की जान बचाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जो परिवार के आगे अपने फर्ज को महत्व देकर दूसरे लोगों की जान की हिफाजत करने में लगे हुए हैं।
ऐसे ही एक शख्स गोविंदसिंह ठाकुर जो खनियांधाना में तहसीलदार के पद पद पदस्थ है। जब से कोरोना संक्रमण की लहर चली है तभी से वह फ्रंट लाइन में रहकर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं। अपने कार्य के दौरान उनकी पत्नी शिखा ठाकुर भी कोरोना पॉजीटिव हो गई और िस्थति इतनी गंभीर हो गई कि वह अब बेंटीलेटर पर हैं, वहीं माता प्रेमबाई भी कोरोना पॉजीटिव हो गई ओर उनका उपचार चल रहा है। तहसीलदार गोविंदसिंह ठाकुर के दो बच्चे भी है।
अगर ऐसे में कोई और होता तो वह अपनी नौकरी से पहले परिवार को तरजीह देता लेकिन गोविंदसिंह ठाकुर ने अपने फर्ज को महत्वता देते हुए लगातार अपना कार्य किया जा रहा है और हजारों लोगों की कोरोना से सुरक्षित कर जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति को लोग दिल से दुआ दे रहे हैं।
Be First to Comment