शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम तेरही में एक ट्रेक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को शाम के समय छोटू केवट व हरिओम केवट निवासी बुढिया थाना कदवाया जिला अशोकनगर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जब वह ग्राम तेरही के आगे घिलोंदरा रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार जमीन पर गिर गए जहां अधिक चोट लग जाने की वजह से छोटू केवट की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हरिओम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही हरिओम की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment