पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार अपनी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ कर रहे कार्य
शिवपुरी। कोरेाना काल के समय ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ते हालातों पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के निर्देशन में प्रदेशाध्यक्ष नीलेश शर्मा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमण कर वहां की व्यव्स्थाओं का जायजा लेने और ग्रामीण क्षेत्रों में मदद करने का अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में जिला शिवपुरी जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार के द्वारा अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार भ्रमण किया जा रहा है और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेशाध्यक्ष को भी अवगत कराया जा रहा है साथ ही स्वयं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल के इस युग में ग्रामीणजनों के बीच पहुंचकर उनकी मदद की जा रही है जिसमें उन्हें खाना वितरण, दवा वितरण और बीमार ग्रामीणजनों के लिए समय पर उचित उपचार मिले इसे लेकर कार्य किया जा रहा है।
जहां भी कोई ग्रामीणजन कोविड के इस संक्रमण से ग्रसित है उसे तत्काल उपचार को लेकर संबंधित क्वारंटीन क्षेत्र में भी क्वारंटीन भी कराया जा रहा है। यहां यह पूरा कार्य राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार के निर्देशन में उनकी समस्त टीम ग्राम-ग्राम पहुंचकर रही है जो ग्रामीण क्षेत्रों में मदद अभियान के रूप में जुड़कर ग्रामीणों से लगातार फीडबैक भी ले रहे है और इसकी जानकारी शासन-प्रशासन के साथ मिलकर संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में उचित स्वास्थ्य सुविधाऐं मिले इसके लिए प्रयासरत है।
Be First to Comment