शिवपुरी। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया। दूसरे चरण में 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है और इसी क्रम में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
जिले में 13 अप्रैल तक एक लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिस्वर ने बताया कि जिले में अभी तक 14001 हेल्थ केयर वर्कर, 13760 फ्रंट लाईन वर्कर, 45 से 59 उम्र के 35001 नागरिकों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 42980 वरिष्ठजनों को टीका लगाया जा चुका है। इस प्रकार कुल 105742 लोगों को 13 अप्रैल तक टीका लग चुका है।
Be First to Comment