शिवपुरी। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप के बीच अब प्रशासन की सख्ती भी बढ़ रही है। बाहरी लोगों की आवाजाही को सीमित करने के लिए रास्ते सील किए जा रहे हैं। शहर के अंदर कई रास्ते सील करने के बाद शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने के रास्ते भी सील कर दिए गए हैं। पुलिस ने पीपरसमा चौराहे से फतेहपुर की तरफ जाने वाला रास्ता, रातोर चौराहे से फतेहपुर जाने वाला रास्ता, हाईवे से मनियर की तरफ जाने वाला रास्ता, दररौनी चौराहे से स्टेशन की तरफ आने वाला रास्ता बंद कर दिया है। हालांकि इन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग शहर में आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें पोहरी रोड होते हुए शिवपुरी आना होगा। पुलिस को इससे यह लाभ होगा कि उनकी निगरानी के बिना लोग शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यहां पर पुलिस आवश्यक सेवाओं, मेडिकल इमरजेंसी वाले लोगों को प्रवेश देगी और गैरजरूरी आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शनिवार को यह सभी रास्ते सील कराए।
Be First to Comment