शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सर्किट हाउस पर िस्थत पीली कोठी पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां से दो गाटर लोहे के, एक टिल्लपू पंप, दो ग्रांडर मशीन, एक मोल्डिंग मशीन कुल कीमत 15 हजार रुपए चुराकर ले गए। यहां मरम्मत का काम कर रहे ठेकेदार ने बताया कि उन्होंने पीली कोठी में मरम्मत का ठेका लिया है। 22 मई को काम खत्म कर शाम को चले गए थे। अगले दिन सुबह वापस आए तो देखा कि सामान गायब है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment