
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले फतेहपुर इलाके में रहने वाली महिला की उसके पति व ससुर ने मारपीट कर दी। मामले में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि बीते रोज शाम के समय वह अपने घर पर थी तभी पति देवेंद्र ओझा व ससुर रामनिवास ओझा शराब पीकर घर आए और गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो तो दोनों ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट कर दी। महिला जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकली और कोतवाली थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई।
Be First to Comment